Move to Jagran APP

UPTET 2021 Result: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन घोषित होंगे यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम

UPTET 2021 Result यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्डलखनऊजल्द ही नतीजों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 09:43 AM (IST)
Hero Image
UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है।
UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET 2021 Result) के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। वहीं अगर, मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यह नतीजों की घोषणा अगले दो दिनों के भीतर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावे के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ, यूपीबीईबी (Uttar Pradesh Basic Education Board, Lucknow, UPBEB) यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की और परिणाम (UPTET Final Answer Key and Result) 25 मार्च को जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपीबीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में जो भी, उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख पाएंगे।

18 लाख उम्मीदवार 25 फरवरी, 2022 से अपने UPTET 2021 परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, लखनऊ, UPBEB द्वारा दी गई प्रारंभिक तिथि थी, लेकिन इसके बाद से लगातार रिजल्ट का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई है। ऐसे में आवेदकों को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए विजिट करते रहें।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव और उनके परिणामों के चलते रिजल्ट में देरी हुई। वहीं लगभग एक महीने की देरी के चलते, उम्मीदवार अब चिंतित हैं और यूपीटीईटी रिजल्ट डेट की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि UPTET 2021 का परिणाम UPTET फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा। वहीं यह अंतिम कुंजी प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी।

बता दें कि UPTET 2021 परीक्षा पहले 28 नवंबर, 2021 को आयोजित होनी थी लेकिन पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद एग्जाम की नई डेट घोषित की गई थी। इसके अनुसार यह परीक्षा, 23 जनवरी, 2022 के लिए निर्धारित की गई थी