Move to Jagran APP

UPTET 2024: क्या जारी होने वाला है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का Notification? पढ़ें क्या है अपडेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2024 Notification) का आयोजन इस साल किया जाएगा या नहीं। यदि आयोजन किया जाएगा तो इसका आयोजन क्या पहले की ही तरह परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ही किया जाएगा या UPESSC के गठन के बाद ही UPTET का आयोजन किया जा सकेगा? ये ऐसे प्रश्न हैं जिन पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
UPTET 2024 Notification: रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना (UPTET 2024 Notification) जारी होने और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार राज्य के लाखों उम्मीदवारों को है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के गठन की लंबित प्रक्रिया के चलते यूपी टीईटी का आयोजन की प्रक्रिया भी स्थगित है। वर्ष 2021 की परीक्षा के परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UP ERA), उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी 2022 को आयोजन के बाद से अब तक, पहले कोरोना और फिर नए आयोग बनाए जाने में देरी के चलते, इस परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है।

UPTET 2024: क्या जारी होने वाला है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का Notification?

ऐसे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस साल किया जाएगा या नहीं। यदि आयोजन किया जाएगा तो इसका आयोजन क्या पहले की ही तरह परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ही किया जाएगा या UPESSC के गठन के बाद ही UPTET का आयोजन किया जा सकेगा? ये ऐसे प्रश्न हैं जिन पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें - UPSSSC Recruitment 2024: असिस्टेंट स्टोर कीपर एवं ग्रेड III के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस साल किया जाएगा और इस सम्बन्ध में अधिसूचना (UPTET 2024 Notification) जल्द ही जारी की जाएगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ही यूपी टीईटी 2024 की अधिसूचना जारी की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार पहले की ही तरह आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in के UPTET सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से UPTET 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, इस पोर्टल पर ही उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन फॉर्म (UPTET 2024 Online Form) भी सबमिट कर सकेंगे।