Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर रिजल्ट घोषित, 10वीं में पीयूष एवं 12वीं में प्रियांशी ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड अध्यक्ष की ओर से दोनों कक्षाओं के टॉपर्स के नाम साझा कर दिए गए हैं। 10वीं में पीयूष एवं 12वीं में प्रियांशी ने किया टॉप किया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से आज यानी 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर 10वीं एवं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गए हैं जिसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो गया है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि टॉपर्स लिस्ट दोनों ही कक्षाओं की अलग-अलग जारी की गई है।
12वीं में पीयूष एवं 10वीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड 10th क्लास में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 नंबर लाकर पहला स्थान हासिल किया है। लड़कों में शिवम मलेथा ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक मिले हैं। उन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।इसके अलावा इंटर में इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने राज्यभर में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
पिछले वर्ष इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं कक्षा में सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान, आयुष रावत और रोहित पांडे ने संयुक्त रूप से 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और शिल्पी और शौर्य ने संयुक्त रूप से 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा इंटर में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमानी ने 97 प्रतिशत अंक अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्यभर में तृतीय स्थान हासिल किया था।अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वर्ष की टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी। इसमें सभी टॉप करने वाले छात्रों के नाम और प्राप्तांक आदि की जानकारी आप रिजल्ट जारी होने के बाद यहां से प्राप्त कर सकेंगे। टॉपर्स को शिक्षा मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया जायेगा।