CHECK UBSE 10th, 12th Result 2021: घोषित हुए उत्तराखंड बोर्ड नतीजे, इन लिंक से करें चेक, 10वीं में 93.09 फीसदी और 12वीं में 99.56 फीसदी सफल
UBSE 10th 12th Result 2021 उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2021 की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं में 93.09 फीसदी और 12वीं में 99.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 31 Jul 2021 11:40 AM (IST)
Uttarakhand UBSE 10th, 12th Result 2021 Live Updates: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2021 की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री, अरविंद पांडे ने कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं में 93.09 फीसदी और 12वीं में 99.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के यूबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 सुबह 11 बजे के बाद की गयी। छात्र-छात्राएं अपना यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्टूेंडेंट्स अपना यूके 10वीं रिजल्ट 2021 और यूके 12वीं रिजल्ट 2021 को जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी चेक कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 - ऑफिशियल वेबसाइट लिंक-1उत्तराखण्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 - ऑफिशियल वेबसाइट लिंक-2
बता दें कि उत्तराखण्ड बोर्ड से शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंटरमीडिएट के 1,22,198 छात्र-छात्राओं और हाई स्कूल के 1,48,350 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था।Uttarakhand board result 2021 Live Update @10: 50 शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2021 की घोषणा कर सकते हैं। मंत्री द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा के बाद बोर्ड इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी करेगा। स्टूडेंट्स को रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
Uttarakhand board result 2021 Live Update @10: 30 डिजीलॉकर पर ऐसे करें चेक उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट accounts.digitallocker.gov.in/signup पर क्लिक करें। इसके बाद आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें। आधार कार्ड के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करें। अपना लिंग उल्लिखित करें। अपना मोबाइल संख्या दर्ज करे। 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें। अपना ईमेल आईडी दर्ज करें। अपना आधार नंबर दर्ज करें। विवरण जमा करें
सीबीएसई सहित देश भर के तमाम राज्यों की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने COVID-19 महामारी के कारण अपनी कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। बोर्ड को अपनी कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं मई के महीने में आयोजित करनी थी। बोर्ड ने सबसे पहले, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था। इसके बाद 11 जून को यूबीएसई ने छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। बता दें कि 2 लाख से अधिक छात्र अपने उत्तराखंड, यूबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
SMS से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्टउम्मीदवार ध्यान दें कि वे अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं। छात्र-छात्राओं को अगर इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट देखने में समस्या हो रही है तो वे एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने कक्षा 10 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार यूके 10वीं कक्षा रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं। इसी तरह, अपने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार यूके 12 रोल नंबर टाइप कर सकते हैं और इसे 56263 पर भेज सकते हैं।