Vinesh Phogat: राजनीतिक दंगल में विनेश का धमाकेदार आगाज, जानें रेसलिंग, रेलवे में जॉब से लेकर विधायक बनने का सफर
ओलंपिक को छोड़कर रेसलिंग में शानदार करियर रखने वाली रेसलर विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से 6005 वोटों से जीतकर विधायक बन गई हैं। विधायक बनने से पहले उन्होंने रेसलिंग में एशियन गेम्स कॉमनवेल्थ गेम्स विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के लिए कई मौकों पर मेडल जीते। अब वे राजनीति में उतर कर पहली बार में ही MLA चुन ली गई हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें कांग्रेस पार्टी से जुलाना सीट से लड़ने वाली रेसलर विनेश फोगाट पर सबकी नजरें थीं। हालांकि उन्हें ओलम्पिक की तरह यहां निराशा हाथ नहीं लगी। वे चुनाव में पहली बार उतरी थीं जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6005 वोटों से हार का स्वाद चखाया। यहां से उनके राजनीतिक सफल की शुरुआत हो गई है।
विधायक बनने से पहले वे एक सफल पहलवान रह चुकी हैं और उन्होंने देश के लिए कई मौकों पर मेडल जीते हैं। इसके साथ वे स्पोर्ट्स कोटे के तहत रेलवे में जॉब भी कर रही थीं जिसे उन्होंने चुनाव लड़ने से पहले छोड़ दिया था।
कुश्ती का करियर भी रहा शानदार
विनेश ने कुश्ती में भारत के लिए कई मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। वे कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की अकेली एथलीट हैं। उन्होंने यह मेडल वर्ष 2014, 2018 और 2022 में हासिल किये। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2019 और वर्ष 2022 में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ब्रांज मेडल जीते। एशियन गेम्स में भी उन्होंने 2014 में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 में गोल्ड मेडल हासिल किया। हालांकि उनका ओलम्पिक मेडल के सपना पूरा नहीं हो सका।रेलवे में कर रही थीं जॉब
विनेश चुनाव लड़ने से पहले स्पोर्ट्स कोटा के तह रेलवे में जॉब कर रही थीं। वे भारतीय रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर तैनात थीं। चुनाव में उतरने के चलते उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा जहां उन्हें जीत प्राप्त हुई।
शानदार करियर के साथ संपत्ति में भी आया उछाल
ओलम्पिक को छोड़कर विनेश फोगाट का रेसलिंग करियर बेहद शानदार रहा। इस वर्ष (2024) के ओलम्पिक में भाग लेने से पहले उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपये आंकी गई थी लेकिन ओलम्पिक के बाद इसमें उछाल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वर्तमान नेटवर्थ 36.5 करोड़ के आस पास हो सकती है। विनेश के पास बेहतरीन कार क्लेक्शन है जिसकी कीमत करोड़ो में है। ऑटोमोबाइल में उनके पास सबसे बेहतरीन गाड़ी मर्सिडीज जीएलई है जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।