Visva Bharati Admit Card: विश्व-भारती MTS, LDC एवं LA परीक्षा आज से शुरू, एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड
Visva Bharati Admit Card 2023 विश्व-भारती विश्वविद्यालय (शांतिनिकेतन) में क्लर्क एमटीएस और लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन आज यानी मंगलवार 27 जून से किया जा रहा है और यह परीक्षा 29 जून को छोड़कर 3 जुलाई तक चलेगी। एनटीए ने इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 27 Jun 2023 01:14 PM (IST)
देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक विश्व-भारती विश्वविद्यालय (शांतिनिकेतन) में क्लर्क, एमटीएस, लैब अटेंडेंट, आदि के 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। इस भर्ती का आयोजन कर रही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन आज यानी मंगलवार, 27 जून से किया जा रहा है और एजेंसी के शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा आज से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगी। हालांकि, 29 जून को बकरीद के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
Vishva Bharti Admit Card: MTS, LDC एवं LA एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड
एनटीए ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोवर डिविजन क्लर्क और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए आयोजित की जा रही परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र आवेदन किए उम्मीदवारों को जारी कर दिए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने विश्व-भारती विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र इस भर्ती के लिए बनाए गए विशेष पोर्टल, bharatirec.nta.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।
NTA विश्व-भारती MTS, LA, LDS एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक
जिन उम्मीदवारों को MTS, LDC एवं LA के लिए सीबीटी में सफल घोषित किया जाएगा, उन्हें अगले चरण में ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।बता दें कि एनटीए ने विश्व-भारती विश्वविद्यालय में 700 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू की थी और आखिरी तारीख 16 मई 2023 निर्धारित थी। इसके बाद पहले चरण में सीबीटी का आयोजन किया जा रहा है।