VITEEE 2025 Registration: 21 से 27 अप्रैल तक होगा वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम, 31 मार्च तक करें आवेदन
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VIT Engineering Entrance Exam VITEEE dates) आवेदन पत्र भरते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर जांचने के बाद अप्लाई करें क्योंकि आवेदन पत्र में अगर गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन अप्रैल में होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VIT Engineering Entrance Exam VITEEE dates) की डेट घोषित कर दी है। इसके अनुसार, यह परीक्षा 21 से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अंतिम तिथि का बेहद ख्याल रखें।
VITEEE 2025: वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 31 मार्च, 2025
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन- अप्रैल 21 से 27, 2025वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम परिणाम की घोषणा-30 अप्रैल, 2025
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए काउंसलिंग- मई 2025
VITEEE 2025: वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों कोसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर पंजीकरण लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें। सभी विवरण भरें और फिर एक रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता के रूप में साइन इन करें। वीआईटीईईई 2025 आवेदन पत्र में सटीक जानकारी दर्ज करें। अब भुगतान करें और एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर अपने पास सहेज कर रखें या इसका प्रिंट ले लें। VITEEE 2025: वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की ये मांगी है आयु सीमा कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, जिनकी जन्मतिथि 1 जुलाई 2003 या उसके बाद आती है, वे इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार काउंसलिंग के समय अपनी उम्र के प्रमाण के रूप में प्रमाण पत्र की मूल कॉपी प्रस्तुत करने में विफल रहेंगे, वे अयोग्य माने जाएंगे। बता दें कि ‘VIT में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सफल होना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे। अभ्यर्थियों की ओर से उपलब्ध कराई गई आपत्ति पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से विचार किया जाएगा। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी और नतीजो का एलान किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैंद्य।
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों कोसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर पंजीकरण लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें। सभी विवरण भरें और फिर एक रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता के रूप में साइन इन करें। वीआईटीईईई 2025 आवेदन पत्र में सटीक जानकारी दर्ज करें। अब भुगतान करें और एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर अपने पास सहेज कर रखें या इसका प्रिंट ले लें। VITEEE 2025: वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की ये मांगी है आयु सीमा कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, जिनकी जन्मतिथि 1 जुलाई 2003 या उसके बाद आती है, वे इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार काउंसलिंग के समय अपनी उम्र के प्रमाण के रूप में प्रमाण पत्र की मूल कॉपी प्रस्तुत करने में विफल रहेंगे, वे अयोग्य माने जाएंगे। बता दें कि ‘VIT में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सफल होना अनिवार्य है। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे। अभ्यर्थियों की ओर से उपलब्ध कराई गई आपत्ति पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से विचार किया जाएगा। इसके बाद फाइनल उत्तरकुंजी और नतीजो का एलान किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैंद्य।