Move to Jagran APP

VMOU RSCIT Result 2019: रिजल्‍ट हुआ घोषित, rkcl.vmou.ac.in पर करें चेक

VMOU RSCIT Result 2019 वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने RSCIT परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। rkcl.vmou.ac.in पर करें चेक।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 09:31 PM (IST)
Hero Image
VMOU RSCIT Result 2019: रिजल्‍ट हुआ घोषित, rkcl.vmou.ac.in पर करें चेक
कोटा, जेएनएन। VMOU RSCIT Result 2019: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने RSCIT परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। VMOU ने 30 जून 2019 को RSCIT बेसिक कंप्यूटर कोर्स आयोजित किया था, ने शुक्रवार को कंप्यूटर परीक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई। रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्‍ध है। छात्र rkcl.vmou.ac.in पर लॉग इन रिजल्‍ट जान सकते हैं।

वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट एक ही समय में बड़ी संख्‍या में अपने रिजल्‍ट की जांच करने की कोशिश कर रहे छात्रों के कारण तकनीकी समस्याओं और परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। यदि आप ऑनलाइन अपने रिजल्‍ट तक पहुंचने में असमर्थ हैं तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और फिर से प्रयास करें। यूनिवर्सिटी परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रही है और जल्‍द ही परेशानी को दूर कर दिया जाएगा। एक बार जब वेबसाइट चालू हो जाएगी तो इस वेबपेज पर सूचित किया जाएगा।

VMOU RS CIT Result 2019 को कैसे करें चेक

स्‍टेप 1 - ऑफिशियल वेबसाइट vmou.ac.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2 - होमपेज के टॉप मेन्‍यू में RS CIT Result पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3 - यहां पर आपके सामने नया पेज खुलेगा।
स्‍टेप 4 - स्‍क्रीन पर पूछी गई जानकारी को भरें।
स्‍टेप 5 -आपकी स्‍क्रीन पर VMOU Result 30th June 2019 दिखाई देगा।
स्‍टेप 6 -भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालें।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा, राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से RS CIT परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाती है।