Move to Jagran APP

WB Madhyamik Exam Date 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने क्लास 10th बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल किया जारी, इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से अगले सत्र की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू की जाएंगी और अंतिम पेपर 22 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अन्य डिटेल बाद में साझा की जाएंगी

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Published: Sat, 29 Jun 2024 11:22 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 11:22 AM (IST)
WB Madhyamik Exam Date 2025: 10 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से शैक्षिक सत्र 2024-25 माध्यमिक (कक्षा 10) के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की घोषणा कर दी गई है। जो भी छात्र-छात्राएं 2025 में 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं उनको बता दें कि बोर्ड अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल परीक्षाएं शुरू होने से कुछ दिन पूर्व जारी की जाएगी।

इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं

विषय  परीक्षा की तिथि
फर्स्ट लैंग्वेज 10 फरवरी 2025
सेकेंड लैंग्वेज 11 फरवरी 2025
मैथमेटिक्स 15 फरवरी 2025
इतिहास  17 फरवरी 2025
भूगोल  18 फरवरी 2025
लाइफ साइंस 19 फरवरी 2025
फिजिकल साइंस 20 फरवरी 2025
ऑप्शनल सब्जेक्ट 22 फरवरी 2025

ऐसा रहा था इस वर्ष का रिजल्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10th बोर्ड एग्जाम में इस वर्ष कुल 9,12,558 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इसमें से 7,65,252 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष का पास प्रतिशत 86.31 दर्ज किया गया था।

57 स्टूडेंट्स ने हासिल किया था टॉप-10 में स्थान

इस वर्ष पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट 2 मई को घोषित किया गया था। बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 स्टूडेंट्स में 57 स्टूडेंट्स ने जगह प्राप्त की थी। इसमें से एक-एक स्टूडेंट्स ने पहला व दूसरा स्थान, तीन स्टूडेंट्स ने तीसरा, एक-एक परीक्षार्थी ने चौथा व पांचवा, चार परीक्षार्थियों ने छठा, आठ परीक्षार्थियों ने सातवां, चार परीक्षार्थियों ने आठवां, 16 परीक्षार्थियों ने नौवां व 18 परीक्षार्थियों ने 10वां स्थान प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें- Career in Graphics Designing: 10वीं, 12वीं के बाद बने ग्राफिक डिजाइनर, जॉब्स के हैं ढेरों विकल्प


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.