Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

West Bengal Police Recruitment 2019: एक्साइज कांस्टेबल के 3000 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 3000 पदों के लिए आवेदन निकाला है। पश्चिम बंगाल के फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधीनस्थ उत्पाद शुल्क सेवा के अंतर्गत 3000 एक्साइज कांस्टेबल की जरूरत है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 02:42 PM (IST)
Hero Image
West Bengal Police Recruitment 2019: एक्साइज कांस्टेबल के 3000 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

नई दिल्‍ली, जेएनएन। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 3000 पदों के लिए आवेदन निकाला है।  पश्चिम बंगाल के फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधीनस्थ उत्पाद शुल्क सेवा के अंतर्गत 3000 एक्साइज कांस्टेबल की जरूरत है। योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल से पहले www.wbpolice.gov.in पर आप्लाई कर सकते हैं। महिला और पुरुष दोनों इस पद के लिए योग्य हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड इसके लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन कराएगा। इसके बाद लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल्स के लिए बुलाया जाएगा। फिजकल्स के बाद आखिरी लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर इंटरव्यू होगा।

महत्वपूर्ण तिथि:

11 मार्च, 2019 - आवेदन शुरु होने की तारीख

10 अप्रैल, 2019 - आवेदन की आखिरी तारीख

12 अप्रैल 2019 - शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख

पदों का विवरण:

एक्साइज कांस्टेबल (लेडी एक्साइज कांस्टेबल शामिल)- 3000 पद

अनारक्षित (UR)- 1170 पद

अनारक्षित (E.C.))- 480

अनुसूचित जाति- 450

अनुसूचित जाति (ई.सी.)- 210

अनुसूचित जनजाति- 120

अनुसूचित जनजाति (ई.सी)- 60

ओबीसी-ए- 210

ओबीसी-ए (ईसी) – 90

ओबीसी-बी- 150

ओबीसी-बी (ई.सी)- 60

शैक्षणिक योग्यता

भारतीय नागरिक होना चाहिए।

उम्मीदवार वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से अनिवार्य रूप से माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा:

उम्मीदवार की उम्र 18 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र, 1 जनवरी 2019 तक  27 साल की होनी चाहिए। एससी/ एसटी के लिए 05 साल और बंगाल निवासी ओबीसी उम्मीदवार के लिए 03 साल की छूट है।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2019 से 10 अप्रैल 2019 के बीच इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

निर्धारित शुल्क:

अनुसूचित जाति (केवल पश्चिम बंगाल निवासी) - 20 रुपये

अनुसूचित जनजाति (केवल पश्चिम बंगाल निवासी)- 20 रुपये

सभी उम्मीदवारों के लिए - 200 रुपये