Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

क्या आज घोषित होगा SSC MTS और हवलदार परीक्षा परिणाम? 30 फीसदी मार्क्स होने पर ही मेरिट लिस्ट में मिलेगी जगह

SSC MTS Result 2023 उन्हीं उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी जिन्हें परीक्षा के दोनों सत्रों (सेशन 1 और सेशन 2) न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त होते हैं। सेशन 1 में न्यूनतम अंक प्राप्त होने पर सेशन 2 की जांच होगी। हालांकि अंतिम सूची सेशन 2 के आधार पर ही बनेगी। ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कटेगरी के लिए यह कट-ऑफ 25 फीसदी और अन्य कटेगरी के लिए 20 फीसदी ही है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 21 Aug 2023 10:53 AM (IST)
Hero Image
2023 की परीक्षा में 2 सप्ताह शेष हैं तो SSC MTS 2022 के परिणाम इस सप्ताह जारी हो सकते हैं।

SSC MTS, Havaldar Result 2023: मई-जून 2023 में आयोजित 12.5 हजार पदों वाली एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2022 में सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है। परीक्षा आयोजित करने वाले कर्मचारी चयन आयोग ने नतीजों की घोषणा की तारीख का कोई एलान नहीं किया है, लेकिन पिछली परीक्षाओं के पैटर्न के आधार पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम आज यानी सोमवार, 21 अगस्त 2023 को घोषित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वर्ष 2023 की परीक्षा शुरू होने में 2 सप्ताह शेष हैं तो 2022 की परीक्षा के परिणाम इसी हफ्ते जारी होने की पूरी संभावना है।

SSC MTS, Havaldar Result 2022: कहां और कैसे देखें परिणाम?

एसएससी द्वारा मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर की जाएगी। आयोग द्वारा परिणामों के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए जाएंगे, जिन्हें अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार इस लिस्ट को वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से देख सकेंगे। लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगी, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर (Ctrl+F) से सर्च कर सकेंगे।

SSC MTS, Havaldar Result 2022: मिनिमम 30 फीसदी मार्क्स होने पर ही मेरिट लिस्ट में मिलेगी जगह

दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उन्हीं उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी, जिन्हें परीक्षा के दोनों सत्रों (सेशन 1 और सेशन 2) न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त होते हैं। हालांकि, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कटेगरी के लिए यह कट-ऑफ 25 फीसदी और अन्य कटेगरी के लिए 20 फीसदी ही है। सेशन 1 में न्यूनतम अंक प्राप्त होने पर सेशन 2 की जांच होगी। हालांकि, अंतिम सूची सेशन 2 के आधार पर ही बनेगी।

न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की आयु समूह (18-25 वर्ष और 18-27 वर्ष) के अनुसार श्रेणीवार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। एमटीएस के लिए सेशन 2 के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी, जबकि हवलदार पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा।