वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 9वें साल शीर्ष पर कायम, ये रही टॉप-10 संस्थानों की लिस्ट
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 (THE Rankings) जारी हो चुकी है। प्रतिवर्ष की भांति ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। दुनियाभर के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में से ब्रिटेन के 3 एवं अमेरिका के 7 विश्वविद्यालयों ने जगह हासिल की है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिवर्ष दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की जाती है। अब टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। इस हर साल की तरह ही इस बार भी दुनियाभर में स्थित टॉप यूनिवर्सिटीज में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को लगातार 9वें वर्ष शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इस यूनिवर्सिटी के अलावा मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है वहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को इस रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
टॉप 10 में में अमेरिका के 7 विश्वविद्यालयों ने बनाई जगह
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के टॉप 10 स्थानों में अमेरिका के 7 विश्वविद्यालयों में जगह प्राप्त की है। अमेरिका के अलावा पहले नंबर पर ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, 5वें नंबर पर ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और नौवें स्थान पर ब्रिटेन के ही इंपीरियल कॉलेज लंदन ने जगह बनाई है। इसके अलावा अन्य सभी स्थानों पर अमेरिका के विश्वविद्यालयों ने जगह प्राप्त की है। टॉप 10 में अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा किसी भी तीसरे देश की यूनिवर्सिटी को जगह प्राप्त नहीं हुई है।
रैंकिंग में स्थान पाने वाली यूनिवर्सिटी एवं उनके देश
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी: ब्रिटेन (रैंक- 1)
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी: अमेरिका (रैंक- 2)
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी: अमेरिका (रैंक- 3)
- प्रिंसटन यूनिवर्सिटी: अमेरिका (रैंक- 4)
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी: ब्रिटेन (रैंक- 5)
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी: अमेरिका (रैंक- 6)
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी: अमेरिका (रैंक- 7)
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले: अमेरिका (रैंक- 8)
- इंपीरियल कॉलेज लंदन: ब्रिटेन (रैंक- 9)
- येल यूनिवर्सिटी: अमेरिका (रैंक- 10)
(file photo)