Yearender 2022: इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बदले UG दाखिले के नियम,12th मार्क्स से नहीं CUET से हुए दाखिले
Yearender 2022 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार होने वाली कटऑफ लिस्ट के चलते कई बार डिजर्विंग स्टूडेंट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन नहीं मिल पाता था। दरअसल स्टूडेंट्स कई बार बोर्ड में अलग-अलग वजहों से बोर्ड परीक्षा में बेहतर नहीं कर पाते थे। इससे उन्हें नुकसान होता था।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 03:35 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Yearender 2022: साल 2022 शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालयों (central university) में यूजी एडमिशन के नियमों में बदलाव किया गया। इस साल डीयू, जेएनयू, बीएचयू और जामिया सहित देश भर की अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन प्रोगाम में 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार होने वाली कटऑफ को खत्म करके CUET एंट्रेंस एग्जाम कराने का निर्णय लिया गया था।
यूजीसी ने की थी घोषणा यूजीसी ने घोषणा की थी कि साल 2022- 2023 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (Common University Entrance Test -CUET) में प्राप्त अंकों के आधार पर ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला दिया जाएगा। देश भर में, जितने भी केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, सबके लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CUET UG 2022 Results: डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानें कैसे मिलेगा सीयूईटी यूजी स्कोर से दाखिला
यह भी पढ़ें: CUET UG Result 2022: 9 लाख स्टूडेंट्स यहां जानें ऐसे तैयार हुआ सीयूईटी यूजी रिजल्ट, नतीजे घोषित
यह भी पढ़ें: CUET UG result 2022: डीयू, जेएनयू, जामिया समेत इन टॉप यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा यूजी में प्रवेश, देखें पूरी लिस्ट
क्यों लिया गया यह फैसला 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार होने वाली कटऑफ लिस्ट के चलते कई बार डिजर्विंग स्टूडेंट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन नहीं मिल पाता था। दरअसल, छात्र-छात्राएं कई बार बोर्ड में अलग-अलग वजहों से बोर्ड परीक्षा में बेहतर नहीं कर पाते थे, जिसकी वजह से उनका कटऑफ स्कोर कम रहा जाता था। इसका खामियाजा ये होता था कि स्टूडेंट्स को मनचाही यूनिवर्सिटीज में प्रवेश नहीं मिल पाता था।वहीं, इससे स्टूडेंट्स पर 90 फीसदी से अधिक लाने का दबाव भी खत्म हुआ है।
86 विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्साCUET 2022 के माध्यम से कुल 86 विश्वविद्यालय इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया था। इनमें से, 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 13 राज्य विश्वविद्यालय हैं, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय हैं और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं।
NTA ने कराया था CUET एग्जामसीयूईटी यूजी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA ने संभाली थी। एनटीए की ओर से यह परीक्षा कई चरणों में कराई गई थी।