Yoga Teachers Training Programme: ऐसे कर सकते हैं योग शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन, 24 वीक है कोर्स की अवधि
योग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले या योग शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए स्वयं की ओर से योग शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि 24 सप्ताह की है। अगर आप भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। योग शिक्षक बनने के इच्छुक एवं योग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले या कार्य करने वाले लोगों के लिए "स्वयं" (Study Webs of Active–Learning for Young Aspiring Minds/ SWAYAM) की ओर से एक पाठ्यक्रम "योग शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम" लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम के लिए स्वयं की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए इच्छुक हैं वे स्वयं की ऑफिशियल वेबसाइट onlinecourses.swayam2.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है।
कोर्स समरी
योग शिक्षक ट्रेनिंग प्रोग्राम एक वोकेशनल प्रोग्राम है और इस कोर्स का टाइप CORE है। इस कोर्स की अवधि 24 सप्ताह तय की गई है। इस कोर्स का लेवल डिप्लोमा है एवं इसके लिए क्रेडिट प्वाइंट 10 निर्धारित हैं।
कैसे करें आवेदन
इस कोर्स में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको ऑल कोर्स लिंक पर क्लिक करना है। अब आपको नए पेज पर सर्च में Yoga Teachers Training Programme सर्च करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब आप यहां साइन इन/ रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको पहले Don't have an account?Sign up now पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है। इसके बाद अभ्यर्थी साइन इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।इस कोर्स में कुल 26 वीक का प्लान है। वीक के अनुसार निम्नलिखित लेसन हैं-
- वीक-1 (L-1): योग और यौगिक ग्रन्थ
- वीक-2 (L-1): योग और यौगिक ग्रन्थ (Contd...)
- वीक-3 (L-2): अष्टांग योग
- वीक-4 (L-2): अष्टांग योग (Contd...)
- वीक-5 (L-3): यौगिक संस्कृति (नैतिक शिक्षा)
- वीक-6 (L-3): यौगिक संस्कृति (नैतिक शिक्षा) (Contd...)
- वीक-7 (L-4): मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
- वीक-8 (L-4): मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान (Contd...)
- वीक-9 (L-5): यौगिक आहार
- वीक-10 (L-5): यौगिक आहार (Contd...)
- वीक-11 (L-6): षट्कर्म
- वीक-12 (L-6): षट्कर्म (Contd...)
- वीक-13 (L-7): यौगिक सूक्ष्म क्रियाएं
- वीक-14 (L-7): यौगिक सूक्ष्म क्रियाएं (Contd...)
- वीक-15 (L-8): योग आसन
- वीक-16 (L-8): योग आसन (Contd...)
- वीक-17 (L-9): प्राणायाम, मुद्रा-बंध, और ध्यान साधना
- वीक-18 (L-9): प्राणायाम, मुद्रा-बंध, और ध्यान साधना (Contd...)
- वीक-19 (L-10): योग द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन (सभी के लिए योग)
- वीक-20 (L-10): योग द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन (सभी के लिए योग) (Contd...)
- वीक-21 से लेकर वीक 26 तक: पुनः अवलोकन