Move to Jagran APP

PNB Bank Scam: पीएनबी बैंक में करीब पांच करोड़ रुपये तक पहुंची ठगी, 96 लोगों की आ चुकी शिकायत

PNB Bank Scam पीएनबी बैंक में गबन का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि ज्यादातर ग्रामीणों से लिमिट के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं थी और उनके खाते खाली हो चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 28 Apr 2023 06:26 PM (IST)
Hero Image
पीएनबी बैंक में करीब पांच करोड़ रुपये तक पहुंची ठगी, 96 लोगों की आ चुकी शिकायत
कैथल,जागरण संवाददाता। गांव नौच स्थित पीएनबी बैंक में गबन का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। सुबह से लेकर शाम तक बैंक में लोगों की भीड़ जमा रहती है। शुक्रवार तक बैंक में करीब 96 लोगों की शिकायत आ चुकी है। करीब पांच करोड़ रुपये की राशि का गबन का आरोप लगाया जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीण कापी की एंट्री करवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कर्मचारियों ने एंट्री नहीं की है।

आरोपित कैशियर रामबीर के विरुद्ध लगातार शिकायतें आ रही हैं। चंडीगढ़ से पहुंची टीम भी आडिट का कार्य कर रही है। बता दें कि ज्यादातर ग्रामीणों से लिमिट के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं थी और उनके खाते खाली हो चुके हैं। बैंक में गांव नौच सहित आसपास के सात गांवों के ग्रामीणों के करीब छह हजार खाते हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि उनके साथ जो ठगी हुई है उसकी राशि जल्द से जल्द वापस मिलनी चाहिए। अब धान का सीजन शुरू होने वाला है। उन्हें अब पैसों की जरूरत पड़ेगी। अगर पैसे नहीं मिले तो उन्हें दूसरों से ब्याज पर ही पैसे लेने पड़ेंगे।

दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवा रहे हैं खाता

पीएनबी बैंक में गबन का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण खाता बंद करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ग्रामीण सलिंद्र ने बताया कि उसके साथ छह लाख रुपये की ठगी हुई है। अब वह इस बैंक में खाता नहीं रखेगा और कैथल के दूसरे बैंक में खाता खुलवा रहा है। इस ठगी में रामबीर अकेला नहीं था बल्कि बैंक के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि इस बैंक से विश्वास उठ गया है। अब इसमें अपना खाता नहीं रखेंगे। दूसरों को भी कहेंगे कि यहां से खाता बंद करवा लो। उसके पिता की लिमिट से चार लाख रुपये निकाले गए हैं। आरोपितों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि उसके पिता के खाते से करीब आठ लाख रुपये निकाले गए हैं।

किया जा रहा है खातों का ऑडिट

लीड बैंक मैनेजर एसके नंदा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। बैंक के सभी खातों का ऑडिट किया जा रहा है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जल्द से जल्द लोगों का पैसा वापस दिलवाने का प्रयास रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।