Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ADRC Recruitment 2023: ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के 12600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन 10 नवंबर से

ADRC Recruitment 2023 असम सीधी भर्ती आयोग द्वारा विज्ञापित ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के कुल 12600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन असम (एसईबीए) की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 10 नवंबर से घोषित आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:52 AM (IST)
Hero Image
ADRC Recruitment 2023: इन दोनों ही भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं भरना है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ADRC Recruitment 2023: असम सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। असम सरकार के तमाम विभागों में ग्रेड 3 और ग्रेड 4 कुल 12600 पदों पर भर्ती विज्ञापन असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कमीशन (एडीआरसी) ने जारी किए हैं। आयोग द्वारा जारी जारी विज्ञापन (सं. SLRC-G-III/91/Advertisement/2023/2) के अनुसार ग्रेड 3 के 7600 पदों पर तथा विज्ञापन (सं. SLRC-G-IV/Assam/Advertisement for Analogous Posts-IV/2023-24/01/14) के अनुसार ग्रेड 4 के करीब 5000 पदों पर भर्ती की जानी है।

ADRC Recruitment 2023: आवेदन 10 नवंबर से

असम सीधी भर्ती आयोग द्वारा विज्ञापित ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (एसईबीए) की आधिकारिक वेबसाइट, sebaonline.org पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होनी है और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार घोषित आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन दोनों ही भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं भरना है।

ADRC Recruitment 2023: योग्यता के अनुसार रिक्तियों की संख्या

ग्रेड 3 पदों के अंतर्गत कटेगरी 1, 2 और 3 के लिए अलग-अलग रिक्तियां एवं योग्यता निर्धारित की गई है। कटेगरी 1 के लिए 4055 वेकेंसी हैं और इन पदों के लिए स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कटेगरी 2 हेतु 3127 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं और इन पदों के लिए 12वीं पास आवेदन के पात्र हैं। इसी प्रकार, कटेगरी 3 के लिए 418 वेकेंसी निकली गई है और इन पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें अंतिम तिथि सहित सब अपडेट

इसी प्रकार, ग्रेड 4 के अंतर्गत 10वीं योग्यता वाले 3050 पदों पर भर्ती की जानी है और 8वीं योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 1950 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं। दोनों ही भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, असम राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।