Move to Jagran APP

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर जल्द करें आवेदन, एम्स भोपाल इस दिन बंद कर देगा विंडो

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को (पीडब्ल्यूबीडी) कोई फीस नहीं देना होगा। वहीं सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/श्रेणी के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 25 Oct 2023 01:59 PM (IST)
Hero Image
AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स भोपाल की ओर से हाल ही में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स भोपाल की ओर से हाल ही में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। अब आगामी 27 अक्टूबर, 2023 को ही इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समाप्त हो रही है। ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कुल 96 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस 

जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को (पीडब्ल्यूबीडी): कोई फीस नहीं देना होगा। वहीं, सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/श्रेणी के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स भोपाल सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - https://aiimsbhopal.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद,

होमपेज पर वैकेंसी बटन पर क्लिक करें। अब सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती के लिए विज्ञापन के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब सबसे पहले आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स बिलासपुर ने भी निकाली भर्ती 

एम्स बिलासपुर ने भी निकाली इन पदों पर भर्ती अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 04 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JSSC Lady Supervisor Recruitment 2023: झारखंड लेडी सुपरवाइजर भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, आज है आखिरी मौका