Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AIIMS Patna Recruitment 2023: एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं ट्यूटर पदों के लिए आवेदन शुरू

AIIMS Recruitment 2023 एम्स पटना की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता अवश्य चेक कर लें।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 02 Oct 2023 12:44 PM (IST)
Hero Image
AIIMS Patna Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई।

AIIMS Patna Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), पटना की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं ट्यूटर के 147 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनको बता दें इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गयी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र एम्स पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म 15 अक्टूबर 2023 तक भरा जा सकता है।

AIIMS Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

एम्स पटना भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, अन्य किसी माध्यम से भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा तभी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1500 रुपये, एससी एसटी वर्ग उम्मीदवारों को 1200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हो। इसके साथ अभ्यर्थी का नर्स इन मिडवाइफ के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 35 एवं 50 वर्ष निर्धारित है। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 147 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 1) के लिए 127 पद और ट्यूटर/ क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) के 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- GRSE Recruitment 2023: जीआरएसई में 250 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, यहां से कर सकते हैं अप्लाई