AIIMS Recruitment 2023: एम्स दिल्ली ने ग्रुप B और C के पदों पर निकाली भर्ती, आज तक है आवेदन का मौका
एम्स भर्ती (AIIMS Recruitment 2023) के लिए आवेदन विंडो 17 नवंबर को ओपन हुई थी जो कि आज 1 दिसंबर 2023 की शाम 500 बजे (शुक्रवार) तक खुली रहेगी। कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन स्टेट्स 05 दिसंबर 2023 से देख सकेंगे। वहीं इस भर्ती के लिए 18 से 20 दिसंबर 2023 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल उम्मीदवारों को 3000 रुपये फीस देनी होगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:01 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एम्स दिल्ली में (AIIMS Recruitment 2023) की ओर से ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। 3 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। अब, जिन कैंडिडेट्स को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए तुरंत ऐसा कर दें, क्योंकि आज यानी कि 01 दिसंबर, 2023 को इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है।
AIIMS Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन विंडो 17 नवंबर को ओपन हुई थी, जो कि कल, 1 दिसंबर, 2023 की शाम 5:00 बजे (शुक्रवार) तक खुली रहेगी। कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन स्टेट्स 05 दिसंबर, 2023 से देख सकेंगे। वहीं, इस भर्ती के लिए 18 से 20 दिसंबर, 2023 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल और ओबसी कैंडिडेट्स के लिए 3000 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को 2500 और दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है।
AIIMS Recruitment 2023: एम्स दिल्ली ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक एम्स वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद, ईमेल, मोबाइल नंबर और एक यूनिक पासवर्ड जैसे आवश्यक विवरण प्रदान करके एक खाता बनाएं। अब अपने खाते में लॉग इन करने और ऑनलाइन आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करें। अब आवेदन पत्र में बताए अनुसार व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य अपेक्षित जानकारी दर्ज करें। ऑनलाइन भुगतान विकल्पों के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।इसके बाद, सभी आवश्यक फ़ील्ड भरने और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, आवेदन पत्र जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi Recruitment 2023: एम्स दिल्ली में ग्रुप B व C के तहत 3036 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई