Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, 28 जनवरी तक करें आवेदन

एम्स रायबरेली भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार कुल 76 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोफेसर के 25 एडिशनल प्रोफेसर के 19 और एसाेसिएट प्रोफेसर के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 2360 रुपये देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 13 Jan 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, 28 जनवरी तक करें आवेदन

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एम्स रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, प्रोफेसर, एडिशनल प्राेफेसर, एसोसिएट प्राेफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यह नियुक्तियां विभिन्न विभाागों में की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 28 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि के पहले एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। लास्ट डेट के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

AIIMS Raebareli Recruitment 2024,इन तिथियों का रखें ध्यान

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 08 जनवरी 2024

आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 08 जनवरी 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 जनवरी 2024

AIIMS Raebareli Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स और फीस 

एम्स रायबरेली भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, कुल 76 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोफेसर के 25, एडिशनल प्रोफेसर के 19 और एसाेसिएट प्रोफेसर के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 2360 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 1180 रुपये और PwBD के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

AIIMS Raebareli Recruitment 2024: ये मांगी है आयु सीमा 

प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष होनी चाहिए। वहीं,

एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50 वर्ष मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एज लिमिट में छूट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: IB ACIO Recruitment 2024: आज है इंटेलीजेंस ब्यूरो एसीआईओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट