Move to Jagran APP

AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले फॉर्म भरकर मेल के माध्यम से भेजना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी 23 अगस्त 2024 को निर्धारित पते पर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 11 के अनुसार 67700 रुपये एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 19 Aug 2024 11:15 AM (IST)
Hero Image
AIIMS Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जा सकेगा। वॉक इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले से ही ईमेल के जरिये विभाग को सूचना देनी होगी।

मेल के जरिये वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए करना होगा आवेदन

जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं उनको ईमेल residentrecruitment@aiimsraipur.edu.in के जरिये सब्जेक्ट लाइन में

“Confirmation of participation in the Walk-in-Interview to the post of Senior Resident for the Department of ……………………….. on ………………” के साथ पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का PDF भेजना होगा।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 23 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

AIIMS Raipur Recruitment 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

कब होगा वॉक इन इंटरव्यू

वॉक इन इंटरव्यू 23 अगस्त को समिति कक्ष, प्रथम तल, मेडिकल कॉलेज भवन, गेट नंबर 05, एम्स, टाटीबंध, जी.ई. रोड, रायपुर छत्तीसगढ़ 492099 पर सुबह 9:30 से 10:30 के बीच रिपोर्ट करना होगा। 10:30 के बाद किसी भी उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान चेक/ डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क शामिल हो सकते हैं, इन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

यह भी पढ़ें- RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे में पैरामेडिकल के 1376 रिक्त पदों पर शुरू हुए आवेदन, यहां से करें अप्लाई