Move to Jagran APP

AMU Recruitment 2024: एएमयू में TGT, PGT, PRT पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 7 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में टीजीटी पीजीटी एवं प्राइमरी टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 7 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी फॉर्म की हार्ड कॉपी 17 दिसंबर 2024 तक निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 20 Nov 2024 11:18 AM (IST)
Hero Image
AMU Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल careers.amuonline.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।

17 दिसंबर तक हार्ड कॉपी भेजना जरूरी

ऑनलाइन आवेदन के साथ ही उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी 17 दिसंबर 2024 तक भेजनी अनिवार्य है। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी "चयन समिति अनुभाग (गैर-शिक्षण), रजिस्ट्रार कार्यालय, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ – 202002 (उत्तर प्रदेश) भारत" के पते पर भेजनी होगी।

आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careers.amuonline.ac.in पर जाएं।
  • यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन पत्र पूर्ण कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी निर्धारित पते पर भेज दें।

  • AMU Recruitment 2024 Online Application Form Link
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणियों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यमों से जमा की जा सकती है। पीएच/ दिव्यांग अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आयु सीमा

प्राइमरी टीचर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष, टीजीटी पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष एवं पीजीटी पदों पर आवेदन पत्र भरने के लिए 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए अभ्यर्थी इस पेज पर दिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Central Bank SO Recruitment: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक