Move to Jagran APP

Army TES 49 Notification: आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम जुलाई 2023 बैच के लिए अधिसूचना जारी, जेईई मेन अनिवार्य

Army TES 49 Notification भारतीय सेना के तकनीकी कोर में 10+2 के बाद सरकारी नौकरी दिलाने वाली आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम के जुलाई 2023 बैच के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 03:17 PM (IST)
Hero Image
आर्मी टीईएस 49 के लिए आवेदन सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर कर सकेंगे।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Army TES 49 Notification: भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। आर्मी के टेक्निकल इंट्री स्कीम 49 (टीईएस 10+2) के जुलाई 2023 में शुरू होने वाले बैच के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। थल सेना की टीईएस भर्ती से 12वीं के बाद सेना के तकनीकी कोर में कमीशंड ऑफिसर के तौर भर्ती का मौका मिलता है। बता दें भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में स्नातकों को आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) से मिलता है, जिसके लिए अलग अधिसूचना जारी की जाती है।

यह भी पढ़ें - Government Jobs 2022: ये हैं अक्टूबर की टॉप सरकारी नौकरियां; 50,000 पदों के लिए आवेदन का मौका

Army TES 49 Notification: आवेदन 15 नवंबर से

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम (TES 49) के लिए अधिसूचना भले ही जारी की गई हो, लेकिन आवेदन प्रक्रिया एक माह के बाद ही शुरू होगी। आर्मी टीईएस 49 नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होनी है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 (दोपहर 3 बजे तक) है।

आर्मी टीईएस के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले और आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर निर्धारित तारीखों पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।

यह भी पढ़ें - UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश वन एवं वन्यजीव विभाग में 701 वन दरोगा की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

Army TES 49 Notification: आर्मी टीईएस 49 के लिए जेईई मेन अनिवार्य

आर्मी के टेक्निकल इंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में कम से कम 60 फीसदी अंक प्राप्त हुए होने चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 में सम्मिलित हुआ होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारि कट-ऑफ डेट पर 16 वर्ष 6 माह से कम और 19 वर्ष 6 माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।