Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब इस राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, यहां से भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम (SLPRB) की ओर से कॉन्स्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म 15 फरवरी 2024 तक भरा जा सकता है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 01 Feb 2024 06:39 PM (IST)
Hero Image
Assam Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कई राज्यों में पुलिस विभाग में भर्तियां चल रही हैं। इसी कड़ी में असम राज्य में भी पुलिस कॉन्स्टेबल के 269 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल पदों पर ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तय की गयी है।

Assam Police Constable: आवेदन से पहले जान लें योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से H.S.L.C या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। शैक्षिक योग्यता के साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आवेदन से पहले पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

Assam Police Constable Bharti 2024: आवेदन कैसे करें

  • असम कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप रजिस्टर नाउ के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब Login बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

Assam Police Constable Recruitment 2024 Online Form Direct Link

Assam Police Constable Recruitment 2024: कैसे होगा चयन

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उनको पहले फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होना होगा। जो उम्मीदवार इस चरण में सफलता प्राप्त करेंगे उनको भर्ती के अगले चरण लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थी की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Assam Assistant Teacher Recruitment: असम में सहायक अध्यापकों के 5550 पर जल्द कर लें आवेदन, कल है लास्ट डेट