Assam Rifles Recruitment: असम राइफल्स में 1380 पदों के लिए आवेदन शुरू; हवलदार, राइफलमैन, नायब सुबेदार और वारंट ऑफिसर की भर्ती
Assam Rifles Recruitment 2022 असम राइफल्स में 1380 हवलदार राइफलमैन नायब सुबेदार और वारंट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 6 जून को शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर 20 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 11:53 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। असम राइफल्स के शिलाँग स्थित महानिदेशालय द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। निदेशालय द्वारा 12 अप्रैल 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार हवलदार, राइफलमैन, नायब सुबेदार और वारंट ऑफिसर के कुल 1380 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन भर्ती रैली के माध्यम से किया जाएगा।
Assam Rifles Recruitment 2022: आवेदन 6 जून से 20 जुलाई के बीचअसम राइफल्स में विज्ञापित पदों की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, assamrifles.gov.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद मांगे गये विवरणों को भरकर और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 6 जून से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना है।
Assam Rifles Recruitment 2022: पदों के अनुसार योग्यता
- हवलदार क्लर्क – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग स्पीड। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष।
- नायब सुबेदार रिलिजियस टीचर – संस्कृत से मध्यमा या हिंदी में भूषण के साथ स्नातक डिग्री। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष।
- हवलदार ऑपरेशन रेडियो और लाइन – मैट्रिक और सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ 12वीं। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष।