BAMETI Recruitment 2023: बिहार कृषि विभाग के इस संस्थान में 1041 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का मौका
BAMETI Recruitment 2023 बिहार सरकार के कृषि विभाग अधीन पटना स्थित बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान में 1000 से अधिक पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर अप्लाई करें।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 23 Mar 2023 12:54 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। BAMETI Recruitment 2023: बिहार सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत स्वायत्तशासी संस्थान बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बीएएमईटीआइ), पटना द्वारा एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के 288 पदों, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 587 पदों, लेखापाल के 160 पदों और आशुलिपिक-सह-लिपिक के 6 पदों समेत कुल 1041 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बीएएमईटीआइ द्वारा ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जानी हैं।
BAMETI Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
बिहार के पटना स्थित बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान के लिए विज्ञापित एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान आधिकारिक वेबसाइट, dbtagriculture.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च से ही शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2023 निर्धारित है।