Move to Jagran APP

Bank Jobs February 2023: आज ही करें आइडीबीआइ और इंडियन बैंक में 803 पदों के लिए आवेदन, ये रहे अप्लाई लिंक

Bank Jobs February 2023 आइडीबीआइ बैंक और इंडियन बैंक में 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार 28 फरवरी को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार सम्बन्धित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए अप्लाई करें।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 28 Feb 2023 07:12 AM (IST)
Hero Image
Bank Jobs February 2023: आइडीबीआइ बैंक और इंडियन बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट।
एजुकेशन डेस्क। Bank Jobs February 2023: बैंकों में सरकारी नौकरी के इच्छुक या बैंक एसओ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों में से एक इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के 203 पदों और आइडीबीआइ बैंक में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रियाएं अलग-अलग चल रही है। दोनों ही बैंकों को मिलाकर कुल 803 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानि मंगलवार 28 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

Bank Jobs February 2023: आइडीबीआइ बैंक में 600 ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती

आइडीबीआइ बैंक द्वारा ग्रेड ए के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 17 फरवरी 2023 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

Bank Jobs February 2023: इंडियन बैंक में 203 एसओ पदों की भर्ती

इसी प्रकार, इंडियन बैंक द्वारा भी स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 और 4 के अंतर्गत कुल 203 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 16 बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये ही है।

यह भी पढ़ें - UPSC EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 577 सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी