Move to Jagran APP

Bank Note Press Recruitment 2023: बैंक नोट प्रेस में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

Bank Note Press Recruitment 2023 बैंक नोट प्रेस की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में वे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने आईटीआई डिप्लोमा डिग्री इंजीनियरिग डिग्री प्राप्त की हो। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो 21 अगस्त तक जारी रहेगी। योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 24 Jul 2023 04:01 PM (IST)
Hero Image
BNP Recruitment 2023: बैंक नोट प्रेस में 111 पदों पर निकली भर्ती।
Bank Note Press Recruitment 2023: जो अभ्यर्थी आईटीआई, डिग्री या डिप्लोमा किये हुए हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका है। बैंक नोट प्रेस देवास की ओर से 111 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 21 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से BNP की ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी योग्यता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

BNP Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार आईटीआई/ डिप्लोमा/ डिग्री/ बीई/ बीटेक आदि किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं ऊपरी आयु पदानुसार 25/ 28/ 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

Bank Note Press Recruitment 2023: आवेदन करने के मुख्य बिंदु

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बैंक नोट प्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Career का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिसमें से आपको Click here to apply लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • अब आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।
आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये एवं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 200 रुपये तय की गयी है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

बैंक नोट प्रेस भर्ती 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक