Bank of Baroda Recruitment 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 19 नवंबर तक आवेदन का मौका
बैंक ऑफ़ बड़ौद में कुल 592 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं वे तय तिथि तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) मेंमैनेजर, हेड समेत विभिन्न पदों के अंतर्गत भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार स्नातक/ बीई/ बीटेक एमबीए/ पीजीडीएम/ सीए/ एमबीए आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 22/ 25/ 26/ 30/ 33 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28/ 34/ 35/ 36/ 40/ 45/ 50 साल से ज्यादा न हो। आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पदानुसार पात्रता की विस्तृत जांच के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान की जा रही हैं।- बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर में करेंट भर्ती सेक्शन में जाएं।
- अब आपको भर्ती से संबंधित बॉक्स में आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करें और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- Bank of Baroda Recruitment 2024 Online Form डायरेक्ट लिंक
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।