Move to Jagran APP

BOI Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया में निकली 8वीं पास से लेकर स्नातकों के लिए नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

Bank of India (BOI) Recruitment 2021 बैंक द्वारा जारी 16 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार RSETI बरवानी में फैकल्टी ऑफिस असिस्टेंट अटेंडेंट वॉचमैन के कुल 5 पदों और RSETI धर में कुल 6 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 19 Oct 2021 09:32 AM (IST)
Hero Image
बैंक ऑफ इंडिया में विज्ञापित सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bank of India (BOI) Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। बैंक ऑफ इंडिया ने इंदौर जोन में कृषि वित्त एवं वित्तीय समावेशन विभाग के अंतर्गत रूरल सेल्फ-इम्पलॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (RSETI), बरवानी और धर के लिए विभिन्न सपोर्ट स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी 16 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार RSETI, बरवानी में फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडेंट, वॉचमैन के कुल 5 पदों और RSETI, धर में इन्हीं पदों की कुल 6 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, bankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करने हुए 29 अक्टूबर 2021 की शाम 4 बजे इस इस पते पर जमां कराएं – जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, एग्रीकल्चर फाइनेंस एवं फाइनेंशियल इन्क्लूजन डिपार्टमेंट, 9 आरसी स्कीम नं.134, एमआर 10 बाईपास के पास, इंदौर-452010।

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती विज्ञापन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक

बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए योग्यता

  • फैकल्टी – स्नातक डिग्री। वोकेशनल कोर्स में डिप्लोमा वांछनीय। एमएस ऑफिस और इंटरनेट के संचालन में सक्षम। हाउस फैकल्टी या विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर 2 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 25 वर्ष से 63 वर्ष।
  • ऑफिस असिस्टेंट – स्नातक डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान। एमएस ऑफिस, टैली और इंटरनेट के संचालन में सक्षम। स्थानीय भाषा की जानकारी। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 43 वर्ष।
  • अटेंडेंट – कम से कम 10वीं पास। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 63 वर्ष।
  • वाचमैन– कम से कम 8वीं पास। आयु सीमा 1 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से 63 वर्ष।