Move to Jagran APP

Bank Recruitment: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, तुरंत कर लें अप्लाई

Bank of Maharashtra Credit Officers Recruitment 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी कि 6 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार स्नातक डिग्रीधारक हैं और इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी और आप फॉर्म भरने से वंचित हो जाएंगे।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 06 Nov 2023 01:43 PM (IST)
Hero Image
BOM Recruitment 2023 में भाग लेने के लिए तुरंत ही bankofmaharashtra.in पर करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक में जॉब करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महाराष्ट्र बैंक भर्ती में शामिल होने का अंतिम मौका है। महाराष्ट्र बैंक की ओर से क्रेडिट ऑफिसर के पदों भर्ती चल रही है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 6 नवंबर 2023 निर्धारित है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।

Bank of Maharashtra Recruitment 2023: आवेदन करने के मुख्य बिंदु

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career में जाकर करेंट current openings में जाएं।
  • यहां क्रेडिट ऑफिसर भर्ती के नीचे दिए apply online लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अन्य जानकारी भरें और हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • अंत में निर्धारित फीस सबमिट करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Bank of Maharashtra Recruitment 2023 Application Form Direct Link

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क 1000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

BOM Recruitment 2023: क्या है योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 32/ 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2023: एम्स मंगलागिरि में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती का एलान, पढ़ें डिटेल