BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कर रहा है 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित
BARC Recruitment 2023 बीएआरसी ने 4374 स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी टेक्निकल ऑफिसर साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर की अधिसूचना (सं.03/2023/भापअ केंद्र) हाल ही में जारी की थी और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 से शुरू की थी।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 27 Apr 2023 09:43 AM (IST)
BARC Recruitment 2023: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग अधीन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) में 4 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। बीएआरसी ने 4374 स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के पदों पर की अधिसूचना (सं.03/2023/भापअ केंद्र) हाल ही में जारी की थी और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 से शुरू की थी। साथ ही, बीएआरसी की अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 मई 2023 है। वहीं, आवेदन के दौरान 500 रुपये या 150 रुपये या 100 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा करना होगा।
यह भी पढ़ें - BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बंपर भर्ती, 4374 सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी
BARC Recruitment 2023: इन स्टेप में करें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र भर्ती के लिए आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार बीएआरसी द्वारा विज्ञापित पदों की सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन के इच्छुक है वे केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट, barc.gov.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।यह भी पढ़ें - BARC Recruitment 2023: शुरू हुए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, ये रहा लिंक
BARC Recruitment 2023: किन-किन पदों पर निकली है भर्ती?
- टेक्निकल ऑफिसर (विभिन्न विभाग) - 181 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट (फूड टेक्नोलॉजी / होम साइंस / न्यूट्रिशन) - 7 पद
- टेक्निशियन (बॉयलर अटेंडेंट) - 24 पद
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी -1 (विभिन्न विभाग) - 1216 पद
- स्टाइपेंड्री ट्रेनी -2 (विभिन्न विभाग) - 2946 पद