BECIL Recruitment 2023: जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें योग्यता सहित सब अपडेट
BECIL Recruitment 2023 रेडियोग्राफर की पोस्ट पर अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से रेडियोग्राफी में बीएससी ऑनर्स या रेडियोग्राफी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 25000 रुपये सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य सभी पदों की योग्यता देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Thu, 16 Nov 2023 12:03 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BECIL Recruitment 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limiter) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर और लैब अटेंडेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत, कुल 101 खाली पदों को भरा जाएगा।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
BECIL Recruitment 2023: www.becil.com पर करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.becil.com/vacancies पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2023 है। बीईसीआईएल की जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह नियुक्तियां दिल्ली-एनसीआर में एक केंद्रीय सरकारी अस्पताल के लिए निकाली गई है।
BECIL Recruitment 2023: पद और एजुकेशन क्वालिफिकेशन -जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं कक्षा पास करनी चाहिए। इसके अलावा, फिजियोथेरेपी में डिग्री होनी चाहिए। इन पदों चयनित कैंडिडे्स को 25 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।- टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी) की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएससी (एनेस्थीसिया एवं ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजिस्ट) या बीएससी (ओटी टेक्नोलॉजिस्ट/बी.एससी (एनेस्थीसिया) होना चाहिए। इस पर चयनित उम्मीदवारों को 22,516 रुपये दिए जाएंगे।
- रेडियोग्राफर की पोस्ट पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से रेडियोग्राफी में बीएससी ऑनर्स या रेडियोग्राफी में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति महीने 25,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।- लैब अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास (विज्ञान) होना चाहिए। लैब में 2 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 22,516 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बीटेक/ बीई वाले करें अप्लाई