Move to Jagran APP

BECIL Recruitment 2024: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया में बंपर पदों पर निकली भर्ती, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए मौका

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 मई से शुरू हो गई है जो 12 जून तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 02 Jun 2024 11:12 AM (IST)
Hero Image
BECIL Recruitment 2024 के लिए यहां से भरें ऑनलाइन फॉर्म।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) की ओर से टेक्निकल असिस्टेंट, डीईओ, एमटीएस, ड्राइवर, रेडियोग्राफर समेत बम्पर पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 जून 2024 तक जारी रहेगी।

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

10वीं से लेकर डिग्रीधारक तक कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। पात्रता की पदानुसार डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको करियर बटन पर क्लिक करने के बाद Registration Form (Online Apply) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
  • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरते समय अगर उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे ईमेल- techquery11@gmail.com पर या 0120- 4177860 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2024: एम्स गुवाहाटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती के एलान, 17 जून तक किया जा सकता है आवेदन