BHEL Recruitment-2020: BHEL ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकाली वैकेंसी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
BHEL Recruitment-2020भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) ने यंग प्रोफेशनल्स के लिए वैकेंसी निकाली हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने यह भर्तियां कुल 7 पदों पर निकाली हैंं जिनमें से 5 कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी मैनेजमेंट ग्रुप में1 कॉरपोरेट फाइनेंस में और 1 कॉरपोरेट एचआर ग्रुप में भर्ती किया जाएगा।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 08:06 AM (IST)
BHEL Recruitment-2020: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited BHEL) ने यंग प्रोफेशनल्स के लिए वैकेंसी निकाली हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने यह भर्तियां कुल 7 पदों पर निकाली हैंं, जिनमें से 5 कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी मैनेजमेंट ग्रुप में, 1 कॉरपोरेट फाइनेंस में और 1 कॉरपोरेट एचआर ग्रुप में भर्ती किया जाएगा। इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bhel.com/bhel-landing/लॉगइन कर सकते हैं। उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि 31 दिसंबर को या उससे पहले आवेदन फॉर्म भरके जमा कर दें। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पोस्ट के लिए कार्य की अवधि एक साल की होगी। हालांकि, अधिकतम कार्यकाल तीन साल तक सीमित रहेगा।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमाइस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित फील्ड में 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी मैनजमेंट के लिए, प्रतिष्ठित संस्थानों से इंजीनियरिंग स्नातकों को वरीयता मिलेगी। इसके अलावा संस्थान का कहना है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनयंग प्रोफेशनल की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को www.careers.bhel.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां आवेदन जमा दो चरणों में है। पहले चरण में, आवेदक को आवश्यक विवरण भरना होगा। इसके बाद, "“Latest Status" लिंक पर एक लॉगिन क्रिएट करना होगा, जिसमें आवेदक को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र के दोनों चरणों को पूरी तरह सही से भरा गया हो, क्योंकि अगर कोई उसमें कोई कमी पाई जाती है तो फिर उसके बाद आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है। इसके अलावा BHEL ने स्पष्ट किया है कि कोई हार्ड कॉपी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऐसे होगा सेलेक्शनइस पोस्ट पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।ये होगी सैलरीयंग प्रोफेशनल की पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 80,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।