Move to Jagran APP

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: बिहार पटना आंगनवाड़ी सेविका भर्ती के लिए आवेदन आज से, 12वीं उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी कर सकती हैं अप्लाई

बिहार पटना में आंगनवाड़ी सेविका के 235 पदों और आंगनवाड़ी सहायिका के 700 रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई है। जो भी महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेना चाहती हैं वे 14 नवंबर से 28 नवंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती है। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं या इसके समकक्ष पास होना आवश्यक है।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 14 Nov 2024 01:36 PM (IST)
Hero Image
Bihar Anganwadi Vacancy 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकती है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर या विभागीय वेबसाइट https://125.16.175.140:82/vacancylist.aspx पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जिस वार्ड से आवेदन करना है उसका निवासी होना आवश्यक है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।

आवेदन के साथ इन दस्तावेजों को करना होगा अपलोड

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को स्व प्रमाणित वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र/ जाति प्रमाण पत्र, स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र/ मैट्रिक अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जिसमें आवेदिका की जन्म तिथि अंकित हो आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित अवश्य रख लें। आपको बता दें की इस भर्ती के माध्यम से पटना जिला के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कुल 935 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में एसआई एवं कॉन्स्टेबल पदों पर कल से शुरू होंगे आवेदन, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक