आज से करें बिहार विधान परिषद में 172 LDC, DEO, सिक्यूरिटी गार्ड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 बिहार विधान परिषद सचिवालय ने रिपोर्टर असिस्टेंट असिस्टेंट लेजिस्लेटर डाटा एंट्री ऑपरेटर लोवर डिविजन क्लर्क सिक्यूरिटी गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट के कुल 172 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 25 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 21 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 25 Jul 2023 07:27 AM (IST)
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती का अपडेट बिहार विधान परिषद सचिवालय ने रिपोर्टर, असिस्टेंट, असिस्टेंट लेजिस्लेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोवर डिविजन क्लर्क, सिक्यूरिटी गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट के कुल 172 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सचिवालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं. 01, 02, 03, 04/2023) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 25 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 21 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
बिहार विधान सभा भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, biharvidhanparishad.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
आवेदन शुल्क विज्ञापन सं.01,02/2023 के पदों के लिए 1000 रुपये है, जो कि राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। विज्ञापन सं.03/2023 के पदों के लिए 800 रुपये है, जो कि आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपये है। इसी प्रकार, विज्ञापन सं.04/2023 के पदों के लिए 300 रुपये है, जो कि आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपये है।
- बिहार विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना सं.01/2023 डाउनलोड लिंक
- बिहार विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना सं.02/2023 डाउनलोड लिंक
- बिहार विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना सं.03/2023 डाउनलोड लिंक
- बिहार विधान सभा भर्ती 2023 अधिसूचना सं.04/2023 डाउनलोड लिंक
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार विधान सभा सचिवाल द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों कों 10वीं पास होना चाहिए और हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। अन्य पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।