बिहार विधान परिषद में स्टेनोग्राफर, DEO, ऑफिस अटेंडेंट समेत अन्य पदों पर पुनः शुरू हुए आवेदन, 27 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
बिहार विधान परिषद् की ओर से विज्ञापन संख्या 03/2024 और Advt No 02/2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वे अब 27 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। पूर्व में आवेदन पत्र भर भर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा से फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार विधान परिषद की ओर से स्टेनोग्राफर, DEO, ऑफिस अटेंडेंट (Advt No: 03/2024 & Advt No: 02/2024) सहित अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से पुनः शुरू कर कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती के लिए तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे 27 सितंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।
पात्रता एवं मापदंड
ऑफिस अटेंडेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिक उत्तीर्ण होने के साथ हिंदी/ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए और हिंदी आशुलेखन गति 150 शब्द प्रति मिनट होने के साथ संबंधित कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए।