Move to Jagran APP

BMC Recruitment 2024: बृहन्मुंबई महानगरपालिका में 1846 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा की जा रही एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्ती (BMC Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार BMC की आधिकारिक वेबसाइट portal.mcgm.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 20 अगस्त से शुरू हो गई है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 21 Aug 2024 07:38 AM (IST)
Hero Image
BMC Recruitment 2024: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने क्लर्कियल कैडर में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बीएमसी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 1846 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति उपरान्त घोषित वेतनमान रु.25,500-81,100 रुपये (पे मैट्रिक्स-एम15 + लागू भत्ते) के अनुसार प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

BMC Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा की जा रही एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार BMC की आधिकारिक वेबसाइट, portal.mcgm.gov.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 20 अगस्त की दोपहर 3 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 9 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 1000 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये ही है।

BMC Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

बृहन्मुंबई महानगरपालिका एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 23 अगस्त से होंगे शुरू