BMRCL Recruitment 2023: बैंगलोर मेट्रो में 236 पदों की निकली भर्ती, 35 वर्ष तक युवा कर सकते हैं आवेदन
BMRCL Recruitment 2023 बैंगलोर मेट्रो में 236 स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर स्टेशन इंजीनियर और मेंटेनर की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bmrc.co.in 24 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 28 Mar 2023 01:57 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। BMRCL Recruitment 2023: बैंगलोर मेट्रो में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) द्वारा स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन इंजीनियर और मेंटेनर के कुल 236 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निगम द्वारा 23 मार्च 2023 को जारी हैदराबाद-कर्नाटक रीजन और अन्य रीजन के लिए अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं के मुताबिक इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 24 मार्च से 24 अप्रैल 2023 के बीच ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। हालांकि, इस भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 1180 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान उम्मीदवार 27 अप्रैल तक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - CRPF में 9712 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 25 अप्रैल तक करें आवेदन, UP में सबसे अधिक 1354 वेकेंसी
BMRCL Recruitment 2023: कहां और कैसे करें अप्लाई?
बैंगलोर मेट्रो द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट, bmrc.co.in पर विजिट करना होगा और फिर कैरियर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए दोनों लिंक में पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करेक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान ही आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसमें आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।BMRCL Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता?
बैंगलोर मेट्रो में विज्ञापित पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से आटीआइ, डिप्लोमा और बीई/बीटेक (पदों के अनुसार अलग-अलग) किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें - EPFO Recruitment 2023: शुरू हुई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 स्टेनो और SSA भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया