BOB SO Recruitment 2023: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्द कर लें अप्लाई
BOB SO Recruitment 2023 बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन माध्यम से समय रहते ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 17 May 2023 04:38 PM (IST)
BOB SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि आज यानी 17 मई है। इच्छुक एवं पत्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर भर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मानदंड अवश्य जांच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इस भर्ती के जरिये कुल 157 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2023- डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें।
BOB SO Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता एवं आयु सीमा निर्धारित की गयी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के अनुसार ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 24 से 28 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 से 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। योग्यता एवं मानदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें उसके बाद ही आवेदन करें।BOB SO Recruitment 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के www.bankofbaroda.in पर जाना है। इसके बाद करियर सेक्शन में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लें। पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार लॉग-इन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के सन्दर्भ के लिए अवश्य निकाल लें। आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 निर्धारित है।