BOM Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 6 नवंबर तक करें आवेदन
Bank of Maharashtra Recruitment 2023 क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। वहीं क्रेडिट ऑफिसर स्केल III पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करने आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 24 Oct 2023 03:04 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Bank of Maharashtra Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, स्केल 2 और 3 के लेवल पर 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 06 नवंबर, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/current-openings प जाकर अप्लाई करना होगा।
जारी सूचना के अनुसार, क्रेडिट ऑफिसर लेवल 2 और 3 के क्रमश: 50-50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, एससी और एसटी वर्ग के लिए यह प्रतिशत 55 है। इसके साथ ही, अन्य प्रोफेशनल एजुकेशन की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
Bank of Maharashtra Recruitment 2023: ये मांगी है आयु सीमा क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। वहीं, क्रेडिट ऑफिसर स्केल III पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करने आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Bank of Maharashtra Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस इन पदों पर आवेदन करने यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये देना होगा। वहीं, इस भर्ती अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।यह भी पढ़ें: Sainik School Recruitment 2023: सैनिक स्कूल में काउंसलर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल