Move to Jagran APP

BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में निकली 1410 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

BSF Recruitment 2023 बीएसएफ द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है लेकिन आरक्षित वर्गों के लिए छूट का भी प्रावधान है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 16 Feb 2023 10:07 AM (IST)
Hero Image
BSF Recruitment 2023: बीएसएफ भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क। BSF Recruitment 2023: बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सीमा सुरक्षा बल में 1410 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीएसएफ के विज्ञापन के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे-स्केल 21,700-69,100 रुपये के साथ-साथ लागू अन्य भत्ते पर 1284 मेल और फीमेल कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती की जानी है। इनमें 1220 रिक्तियां मेल कॉन्स्टेबल की और 64 फीमेल कॉन्स्टेबल के लिए निकाली गई हैं। दूसरी तरफ, बीएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती जिन ट्रेड के लिए की जानी है उनमें कॉब्लर, टेलर, कुक, वाटर कैरियर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर और वेटर शामिल हैं।

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में जो उम्मीदवार बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की जानकारी बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 विज्ञापन में फिलहाल नहीं दी गई है, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में प्रमाण-पत्र होना चाहिए या स्किल टेस्ट पास करना होगा। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम औऱ 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - CAPF Recruitment 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 297 चिकित्सा अधिकारी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी