BTSC JE Recruitment 2023: बिहार में 8 हजार से ज्यादा इंजीनियर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, पढ़ें डिटेल
BTSC Junior Engineer Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार जेई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:08 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। BTSC Junior Engineer Recruitment 2023: बिहार में कांस्टेबल के अलावा फिलहाल जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर भर्ती भी चल रही है। फिलहाल इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आज यानी कि 21 जून, 2023 को खत्म हो जाएगी। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए आवेदन करना है, वे BTSC के आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8996 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
BTSC Junior Engineer Recruitment 2023: बिहार जेई भर्ती के लिए ये मांगी है आयु सीमा
BTSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जेई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
BTSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जेई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पिर करें क्लिक
BTSC Junior Engineer Recruitment 2023: बिहार जेई भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से सिविल ट्रेड में डिप्लोमा होनी चाहिए। हालांकि, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। BTSC Junior Engineer Recruitment 2023: बिहार जेई भर्ती के लिए ये देना होगा शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि एससी, एसटी और महिला (बिहार) श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने के लिए 150 रुपये का शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर उसके बाद ही आवेदन करें, जिससे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान कोई गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें: CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2023: बिहार में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये है अंतिम तिथियह भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023 Live: यूपी के युवाओं की बल्ले-बल्ले, 52 हजार कांस्टेबल के पदों पर होने वाली है नियुक्तियां, चेक करें डिटेल