सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए 484 सरकारी नौकरियां, आज है आवेदन का अंतिम दिन
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 यानी कि आज है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे अब बिना देरी करते हुए तुरंत ही फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी। आवेदन से पहले योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 16 Jan 2024 08:51 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ के 484 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित है। ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती एक लिए योग्यता रखते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उनके लिए यह अंतिम मौका है।
पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
CBI Recruitment 2024: आवेदन के लिए ये है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं पूरी करता हो। इसके साथ ही 31 मार्च 2023 को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।CBI Recruitment 2024 Application Form Direct Link
Central Bank of India Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें। इसके बाद आपको अन्य जानकारी के साथ ही हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना है। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।