CCRAS Recruitment 2025: सीसीआरएएस भर्ती के लिए आवेदन डेट एक्सटेंड, अब 22 सितंबर तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका
CCRAS की ओर से ग्रुप A ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को 22 सितंबर 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अभी तक फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती के जरिये कुल 394 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) की ओर से ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-C के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त निर्धारित थी जिसे अब 22 सितंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके थे और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ccras.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदों के अनुसार मैट्रिक/ आईटीआई से लेकर ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट/ सा,संबंधित क्षेत्र में मेडिकल डिग्री/ एमडी/ एमएस/ बीएससी/ नर्सिंग/ एएनएम आदि किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 27, 28, 30, 35 व 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को छूट दी गई है। शैक्षिक योग्यता एवं उम्र की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के जरिए ग्रुप A के तहत 21 पदों पर, ग्रुप बी के अंतर्गत 48 पदों पर और ग्रुप सी के तहत कुल 325 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए चयन रिटेन टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ग्रुप ए के लिए लिखित परीक्षा 70 अंक और इंटरव्यू 30 अंकों के लिए होगा। ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए परीक्षा 100 अंकों के लिए संपन्न करवाई जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Recruitment: Applications are invited for various Group ‘A’, Group ‘B’, and Group ‘C’ posts. के आगे अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार Registration of New User पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब Candidate login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूरा कर लें।
- हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में ग्रुप A पदों पर आवेदन के लिए 1000 रुपये (+500 प्रॉसेसिंग शुल्क), ग्रुप बी पदों पर आवेदन करने पर 500 रुपये (+200 प्रॉसेसिंग शुल्क) और ग्रुप सी पदों पर आवेदन के लिए 200 रुपये (+100 प्रॉसेसिंग शुल्क) जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ महिला अभ्यर्थी एवं एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।