Move to Jagran APP

Central Bank of India Recruitment 2024: अप्रेंटिस भर्ती के लिए करना है आवेदन तो न करें देरी, कल है लास्ट डेट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी। 3000 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानी कि 06 मार्च 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का ध्यान रखें और समय से अप्लाई कर दें जिससे उनके हाथ से यह मौका निकल न जाए।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:08 AM (IST)
Hero Image
Central Bank of India Recruitment 2024: अप्रेंटिस भर्ती के लिए करना है आवेदन तो न करें देरी
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। फिलहाल, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि कल यानी कि 06 मार्च, 2024 को समाप्त हो जाएगी। इसलिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम पोर्टल www.nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

(Image-freepik)

जारी सूचना के अनुसार, कुल 3000 अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024:  ये देनी होगी फीस

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को बतौर आवेदन शुल्क 400 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी महिला उम्मीदवारों/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 है।

CBI of India Apprentice Apprentice Application 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप पोर्टल  www.nats.education.gov.in पर जानाा होगा। अगर आपने प्रोफ़ाइल पहले से ही www.apprenticeshipindia.gov.in (प्रेंटिसशिप पोर्टल) पर बना ली है तो आपको लॉगिन करके आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल में लॉग इन करें और “विज्ञापित रिक्ति के लिए आवेदन करें। अब सेक्शन पर जाएं, और “सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ अप्रेंटिसशिप” लिंक सर्च करें। अब, एक्शन कॉलम के अंतर्गत "अप्लाई करें" बटन पर क्लिक करें।व्यक्तिगत जानकारी और अन्य विवरण प्रदान करें। निर्धारित शुल्क जमा करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक करें और फिर उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

यह भी पढ़ें: BPSC: बिहार में हेड टीचर और मास्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 11 मार्च से करें आवेदन, ये रही अन्य डिटेल