Move to Jagran APP

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में निकली सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती

CGPSC Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक के 20 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 11 अप्रैल 2022 को जारी किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन 15 अप्रैल से शुरू होंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:37 AM (IST)
Hero Image
सीजीपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर कर पाएंगे।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CGPSC Recruitment 2022: परिवहन विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के परिवहन विभाग में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग द्वारा 11 अप्रैल 2022 को जारी विज्ञापन (सं.18/2022) के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 2 पदों और परिवहन उप-निरीक्षक (तकनीकी) के 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त, 3 बैकलॉग पदों के लिए भर्ती इसी प्रक्रिया के माध्यम से की जानी है।

आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

इस लिंक से देखें भर्ती विज्ञापन

इस लिंक से कर पाएंगे आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

सीजीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और परिवहन उप-निरीक्षक पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 24 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरका के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, दोनो के लिए क्रमश: 300 अंक और 30 अंक निर्धारित हैं। लिखित परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (50 प्रश्न, 100 अंक) और मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (100 प्रश्न, 200 अंक) विषयों से पूछे जाएंगे।