CGSLSA Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन
CGSLSA Recruitment 2023 ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ इंग्लिश में बेहतर नॉलेज या फिर अंग्रेजी में मास्टर होने पर हिंदी की बेहतर समझ होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए। आधिकारिक वेसबाइट https//cgslsa.gov.in/ पर जाकर भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:03 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। CGSLSA Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (Chhattisgarh State Legal Services Authority, CGSLSA) ने ट्रांसलेटर और ड्राइवर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 112 पदों पर नियुक्तयिां की जाएंगी। फिलहाल इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे 09 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेसबाइट https://cgslsa.gov.in/ पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
CGSLSA Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 112 रिक्त पदों में से 80 पद असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोसेस राइटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं, ट्रांसलेटर और ड्राइवर के एक-एक पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। निर्धारित आयु सीमा से अधिक होने वालों को भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक और सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को पूरे ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अगर जरा सी भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 112 रिक्त पदों में से 80 पद असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर/ प्रोसेस राइटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं, ट्रांसलेटर और ड्राइवर के एक-एक पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। निर्धारित आयु सीमा से अधिक होने वालों को भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक और सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को पूरे ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अगर जरा सी भी गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
CGSLSA Recruitment 2023: एजुकेशन क्वालिफिकेशन ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ इंग्लिश में बेहतर नॉलेज या फिर अंग्रेजी में मास्टर होने पर हिंदी की बेहतर समझ होनी चाहिए। इसके अलावा, कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह विभिन्न पदों पर काम करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है तो कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर पहले एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करें और फिर आवेदन करें।
यह भी पढ़ें: RPSC SO Recruitment: सांख्यिकी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ये है लास्ट डेट सहित फुल अपडेट