Chandigarh JBT Recruitment 2024: चंडीगढ़ में जेबीटी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 24 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) 396 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी जो 19 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस 22 फरवरी 2024 दोपहर 2 बजे तक जमा कर सकेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 22 Jan 2024 08:12 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनने के सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कुल 396 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2024: आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि: 24 जनवरी 2024 सुबह 11 बजे से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2024 सायं 5 बजे तक
- एप्लीकेशन फीस भरने की लास्ट डेट: 22 फरवरी 2024 दोपहर 2 बजे तक
Teacher Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
जीबीटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन के साथ ही 2 वर्षीय डीएलएड उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का सीटीईटी (स्तर-1) पास होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) के कुल 396 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरल श्रेणी के लिए 179 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 94 पद, एससी के लिए 84 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 39 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- BHU Recruitment 2024: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, 5 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म